|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ख़ूबसूरत तस्वीर के सहारे छल करके पैसे ऐंठे
हिंदी फ़िल्मों या बॉलीवुड की थोड़ी सी भी जानकारी न होने से एक अमरीकी नागरिक को भारी नुकसान हुआ है. कैनथ कोर्ली को यदि ये जानकारी होती तो शायद उन्हें 1400 डॉलर से हाथ न धोना पड़ता. हुआ ये कि जब एक भारतीय महिला ने इंटरनेट पर कोर्ली को 'अपनी तस्वीरें' भेजीं, तो वे उनपर मोहित हो गए. महिला ने उन्हें बताया कि उनकी माँ इटली की हैं और उनके पिता भारतीय हैं. कोर्ली को तस्वीरों में दिखने वाली महिला इतनी पसंद आई कि उन्होंने उन्हें अमरीका आने का न्योता भेजा. लेकिन भारतीय महिला ने कहा कि उनके पास अमरीका आने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं. कोर्ली ने अमरीका आने के लिए उन्हें फ़ौरन 1400 डॉलर भेज दिए. लेकिन इसके बाद दोबारा उस महिला ने उनसे कभी संपर्क नहीं किया.
पुलिस का काम आसान करने के लिए उन्होंने पुलिस को उस महिला की वो तस्वीरें भेजीं जो कार्लो को ईमेल की गई थीं. जब दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने तस्वीरें देखीं तो वे समझ गए कि मामला कुछ और ही है. ये तस्वीरें मशहूर हिंदी फ़िल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की थीं. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "ऐसा लगता है कि कोर्ली साहब को ठगने की कोशिश की गई है. हम मामले की जाँच कर रह हैं और हमने उनसे इसके बारे में कुछ और जानकारी माँगी है." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||