अंगोला की सुंदरी मिस यूनिवर्स

इमेज स्रोत, Getty
अंगोला की सुंदरी लीला लोपेज़ को इस साल का मिस यूनिवर्स चुना गया है.
ब्राज़ील के शहर साओ पावलो में हुए एक रंगारंग कार्यक्रम में मिस यूनिवर्स के नाम की घोषणा हुई.
लोपेज़ अंगोला की पहली सुंदरी हैं, जिन्हें मिस यूनिवर्स चुना गया है. उन्होंने 88 प्रतियोगियों को पछाड़कर जीत हासिल की.
दूसरे स्थान पर रहीं यूक्रेन की ओलेसिया स्टीफ़ैंको, जबकि ब्राज़ील की प्रिसीला मचाडू तीसरे स्थान पर रहीं.
शानदार जवाब
पिछले तीन सप्ताहों से दुनिया के कई देशों की सुंदरियाँ साओ पावलो में थी और उन्हें कई स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना पड़ा.
इंटरव्यू के दौरान लीला लोपेज़ के जवाब से जज काफ़ी ख़ुश नज़र आए.
इंटरव्यू के दौरान उसने ये पूछा गया कि अगर उन्हें मौक़ा मिला, तो वे अपनी कौन सी शारीरिक विशेषता को बदलना चाहेंगी, इस पर लीला लोपेज़ का कहना था- गॉड का शुक्रिया. जिस तरह गॉड ने मुझे बनाया है, उससे मैं काफ़ी प्रसन्न हूँ और मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहूँगी. मैं अपने को आंतरिक सुंदरता वाली महिला मानती हूँ. मुझे परिवार से कई अच्छे संस्कार मिले हैं, जिनका मैं अपने बाक़ी जीवन में अनुसरण करना चाहूँगी.
इस साल मिस यूनिवर्स की 60वीं वर्षगाँठ थी और आयोजकों ने इस समारोह को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.












