You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हिटलर में आलिया भट्ट की दिलचस्पी का ये है राज़
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
कश्मीर, भारत की एक ख़ूबसूरत जगह. लेकिन ये जगह अक्सर अपनी खूबसूरती की बजाय गलत वजहों से चर्चा में रहती है.
लोगों के बीच इन चर्चाओं का एक निष्कर्ष ये रहता है कि कश्मीर सुरक्षित जगह नहीं है. लेकिन फ़िल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ऐसी बातों से इत्तेफाक नहीं रखती हैं.
आलिया कहती हैं, ''कश्मीर को लेकर दुष्प्रचार ज़्यादा फैलाया जा रहा है. यह बात लोगों के मन में बैठा दी गई है कि यह जगह असुरक्षित है पर ऐसा है नहीं. कश्मीर पूरी तरह से सुरक्षित है.''
बीबीसी से बातचीत में आलिया ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा की.
आलिया इन दिनों अपनी फिल्म 'राज़ी' की शूटिंग के सिलसिले में कश्मीर में हैं. फिल्म की ज़्यादातर शूटिंग यहीं हुई है.
दुष्प्रचार से कश्मीर को घाटा?
आलिया की मुलाकात जब कश्मीर के लोगों से हुई तो उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि इस दुष्प्रचार के कारण वहां पर्यटकों की संख्या घटी है और लोगों की आमदनी पर असर पड़ा है.
कश्मीर की कमाई कमोबेश यहां आने वाले पर्यटकों पर निर्भर करती है.
उनकी फिल्म 'राज़ी' साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसमें आलिया एक महिला जासूस का किरदार निभा रही हैं.
एक जासूसी मिशन के लिए उनकी शादी पाकिस्तान में कर दी जाती है.
हिटलर में आलिया की दिलचस्पी, पर क्यों?
बातचीत में आलिया ने अपने स्कूली दिनों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हिटलर में उनकी ख़ासी दिलचस्पी है.
उन्होंने कहा, "मेरी स्कूल सलेबस में कभी दिलचस्पी नहीं रही. पर इतिहास में ख़ासकर तानाशाह एडोल्फ हिटलर को मैं पढ़ती थी."
दूसरे विश्व युद्ध का अपने परिवार से संबंध के बारे में वो बताती हैं, "मैं आधी जर्मन हूं. मेरी नानी के पिता जर्मन थे जो हिटलर की मुख़ालफत करने वाले एक गुप्त अख़बार से जुड़े थे. नाजी को यह पसंद नहीं था इसलिए उन्हें यातना शिविर में रखा गया था."
क्या वो हिटलर के व्यक्तित्व से प्रभावित थीं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वो उन्हें पसंद नहीं करती हैं पर नानी के पिता जी की वजह से उनके बारे में पढ़ती थीं.
'अनुष्का और सोनम ने दी हिम्मत'
आलिया ने बीबीसी से अपनी शादी के बारे में भी खुलकर बात की.
उन्होंने इस बात से खुशी जताई कि आज की अभिनेत्रियां कम उम्र में शादी कर रही हैं.
अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर का उदाहरण देते हुए आलिया आगे कहती हैं, "शादी का मतलब ये नहीं कि आपकी ज़िंदगी ख़त्म हो गई और आप अभिनय नहीं कर पाएंगी. इन युवा अभिनेत्रियों ने मुझे इस बात की हिम्मत दी है कि जब भी मैं चाहूं, शादी कर सकती हूं. मुझे यकीन है कि इसके बाद मेरा करियर खत्म नहीं होगा."
मेघना गुलज़ार की निर्देशित फिल्म 'राज़ी' में आलिया पहली बार अपनी मां सोनी राजदान के साथ अभिनय करती नज़र आएंगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)