You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बिग बॉस के घर से जीतकर निकलीं 'भाबी जी' शिल्पा शिंदे
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए
मशहूर टीवी धारावहिक 'भाबी जी घर पर हैं' में काम कर चुकीं 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे कलर्स के रिएलिटी शो बिग बॉस 11 की विजेता बन गई हैं.
रविवार शाम लोनावला में हुए ग्रैंड फ़िनाले में उन्होंने हिना ख़ान को हराकर यह ख़िताब जीता.
बिग बॉस 11 के ग्रैंड फ़िनाले को ख़ास बनाने के लिए सलमान ख़ान के दोस्त अक्षय कुमार अपनी आगामी फ़िल्म 'पैडमैन' को प्रमोट करने पहुंचे.
बिग बॉस के घर पर शिल्पा शिंदे ने 105 दिन बिताए. रविवार शाम को फ़ाइनल के दौरान घर से बाहर निकलने की प्रक्रिया चलती रही.
घर से बाहर सबसे पहले पुनीष शर्मा निकले जो चौथे स्थान पर रहे और फिर नंबर आया विकास गुप्ता का जो तीसरे स्थान पर रहे. अंत में कड़ा मुक़ाबला रहा शिल्पा शिंदे और हिना ख़ान के बीच.
बिग बॉस विजेता को ट्रॉफी के साथ 50 लाख का नकद इनाम भी मिलना था, जो घटकर 44 लाख हो गया. क्योंकि विजेता राशि में से 6 लाख लेकर विकास गुप्ता एक टास्क के तहत बाहर हुए.
साल 1999 से टीवी करियर शुरू करने वाली शिल्पा शिंदे 'भाबीजी घर पर हैं' धारावाहिक की 'अंगूरी भाभी' किरदार से काफ़ी लोकप्रिय हुईं. लेकिन निर्माताओं से कई मुद्दों पर अनबन के बाद 2016 में शिल्पा शो से अलग हो गईं.
उनका शो से अलग होना विवाद में तब्दील हो गया. शिल्पा शिंदे ने निर्माता पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया जिसे निर्माता ने बेबुनियाद करार दिया.
शो से अलग होने के बाद वो काफी समय तक बेरोज़गार रहीं. उसी दौरान उन्होंने हिंदी फ़िल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' में आइटम गाना भी किया.
शिल्पा शिंदे के बिग बॉस 11 के विवाद
बिग बॉस 11 शो के घर में शिल्पा शिंदे सबसे दिलचस्प और दर्शकों की पसंदीदा कंटेस्टेंट बनीं.
शो के पहले दिन से ही अभिनेत्री शिल्पा शिंदे और टीवी निर्माता विकास गुप्ता के बीच अनबन थी. इस अनबन की कथित वजह विकास गुप्ता का शिल्पा शिंदे को 'भाबीजी घर पर हैं' धारावाहिक से निकाल बाहर करना बताया जा रहा था.
इस अनबन के कारण दोनों के बीच पूरे शो में अक्सर कई नोकझोंक होती रहती थी. होस्ट सलमान खान के सामने भी उनकी लड़ाई हुई थी. शिल्पा-विकास की लड़ाई दर्शकों के बीच काफ़ी चर्चित रही.
हिना ख़ान ने शिल्पा शिंदे और अर्शी ख़ान पर कॉल गर्ल और बॉडी शेमिंग जैसे तंज़ कसे थे, जो ट्विटर ट्रोल का कारण बने.
शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 के घर में सबसे वयस्क कंटेस्टेंट रहीं. शिल्पा ने शो में अर्शी खान और आकाश ददलानी की माँ की उपाधि स्वीकार कर ली.
लेकिन अपनी सीमाएं तोड़कर आकाश ने शिल्पा के गालों पर जबरन किस कर लिया. जब आकाश से उनकी इस हरकत के बारे में पूछा गया तो जवाब में आकाश ने कहा कि उनकी परवरिश भारत से बाहर हुई है और उन्हें शिल्पा शिंदे में कोई दिलचस्पी नहीं है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)