कौन हैं एड शीरन जिसके दीवाने हैं भारत में लोग

ब्रिटिश मूल के गायक एड शीरन​ का रविवार को मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट हुआ था जिसका लोगों को कई दिनों से इंतज़ार था. इस कॉन्सर्ट में हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे और एड शीरन ने 90 मिनट तक परफ़ॉर्म किया.

साल 2015 के बाद एड शीरन​ का यह भारत में दूसरा कॉन्सर्ट था. उनका कॉन्सर्ट देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी. करीब 48 घंटे में 10 हज़ार टिकट बिक़ने का दावा किया गया.

आख़िर कौन है ये गायक? जानिए इनके बारे में कुछ ख़ास बातें.

कौन हैं एड शीरन

शीरन​ का जन्म 17 फरवरी 1991 में हुआ था. उनका पूरा नाम एडवर्ड क्रिस्टोफ़र शीरन​ है. उनके पिता क्यूरेटर और लेक्चरर हैं और मां ज्वै​लरी डिज़ाइनर है.

एड शीरन​ ब्रिटेन के एक जानेमाने गायक है. लेकिन, उनकी आवाज़ का जादू अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में भी छाया हुआ है.

शीरन​ ने चार साल की उम्र में एक चर्च में गाना शुरू कर दिया था. बाद में वह अपने गाने के वीडियो यू-ट्यूब पर भी अपलोड करते थे.

एड शीरन​ ने अपने शरीर पर कई अलग-अलग तरह के टैटू भी बनाए हुए हैं जो ध्यान आक​र्षित करते हैं.

उनकी डेब्यू एलबम 'प्लस' थी जो साल 2011 में आई थी. वह गायक होने के साथ गीतकार, गिटारिस्ट और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी हैं.

उन्हें ब्रिट अवॉर्ड्स और ब्रिटिश ब्रेकथ्रू अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. शीरन को तब प्रसिद्धि मिली जब उन्होंने टेलर स्विफ्ट के चौथे स्टूडियो एलबम 'रेड' में गेस्ट अपीरियंस की थी.

उनका गाना 'द ए टीम' 2013 ग्रेमी अवार्ड्स में सॉन्ग ऑफ़ ईयर चुना गया था. उनकी दूसरी एलबम 'एक्स' 23 जून 2014 में आई थी. यह अमरिका और ब्रिटेन में नंबर 1 पर रहा था.

शीरन​ के चार गिटार हैं और उन्होंने चारों को अलग-अलग नाम दिया हुआ है. उन्होंने अपनी बिल्ली का ट्विटर अकाउंट बनाया था जिसके रातभर में हज़ारों फोलोअर बन गए थे.

शेरिन ने जुलाई में अपना ट्विटर अकाउंट छोड़ दिया था. इसका कारण उन्होंने ट्रॉलिंग और लोगों के भद्दे कमेंट्स को बताया था.

'शेप ऑफ यू' गाना

शीरन​ का 'शेप ऑफ यू' गाना काफ़ी लोकप्रिय रहा था. इसे ब्रिटेन में ही नहीं बल्कि कई दूसरे में भी बेहद पंसद किया गया था. यह गाना 44 देशों में नंबर वन पर रहा था.

साथ ही इसमें ली गई ब्लैक मॉडल के कारण भी यह गाना चर्चा में था. इस गाने में एक ब्लैक मॉडल को लिया गया था जो एक बॉक्सर है और दोनों की प्रेम कहानी से बॉक्सिंग से ही शुरू होती है.

इसके लिए शीरन​ को ब्रिट और ब्रिटिश ब्रेकथ्रू अवॉर्ड्स मिले थे. ये गाना जनवरी 2017 में रिलीज हुआ था.

उम्र को लेकर विवाद

एड शीरन​ की उम्र को लेकर भी काफ़ी विवाद रहा है. फ़ैंस उनकी उम्र को लेकर कयास लगाते रहते हैं. शीरन​ की उम्र 26 साल है लेकिन लोग उन्हें ज़्यादा उम्र का समझ लेते हैं.

इसकी एक वजह उनकी दाढ़ी भी होती है. शीरन खुद एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वह अपनी दाढ़ी इसलिए नहीं हटाते क्योंकि इसे हटकार वह 12 साल के लगेंगे.

हालांकि, शीरन​ कई बार बिना दाढ़ी के भी नज़र आते रहे हैं.

गेम ऑफ थ्रोन्स में आए नज़र

शीरन​ ने अपने फैंस को तब हैरान कर दिया था जब वो गेम ऑफ थ्रोन्स की सिरीज़ में नज़र आए थे.

शीरन​ ने इस नाटक के सीजन सात में अभिनय किया था.

उनके गेम ऑफ थ्रोन्स में आने की ख़बर बहुत पहले ही प्रचारित हो गई थी लेकिन वो कब दिखेंगे ये साफ़ नहीं था.

लेकिन, एक दिन अचानक से टीवी स्क्रीन पर आकर एड शीरन​ ने फ़ैंस को हैरत में डाल दिया था. उन्होंने एक सैनिक का क़िरदार किया था. हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की थी.

रविवार को हुए कॉन्सर्ट से पहले कोरियाग्राफ़र फ़राह ख़ान ने उनके स्वागत में एक पार्टी का आयोजन किया था जिसमें कई फिल्मी हस्तियां पहुंची थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)