You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
विराट कोहली-मिताली राज एक साथ ज़रूर खेलेंगे: अक्षय कुमार
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अक्षय कुमार अपनी आगामी फ़िल्म "टॉयलेट - एक प्रेम कथा" के माध्यम से खुले में शौच के मुद्दे पर भारत की जागरूकता बढ़ाने वाले है.
बीबीसी से रूबरू हुए अक्षय कुमार का कहना है कि खुले में शौच करने के मामले में भारत ने बहुत सारे दूसरे देशों को पीछे छोड़ दिया है.
अक्षय कहते हैं,"अगर आप गूगल करेंगे की दुनिया में सबसे बड़ा इवैक्युएशन (evacuation) किस देश ने किया था तो भारत का नाम आएगा जब एक लाख सत्तर हज़ार लोगों को क़ुवैत से भारत लाया गया था, जिस पर एयरलिफ्ट फ़िल्म बनी थी. आपको उसपर फ़क्र महसूस होता है."
वो कहते हैं, "वहीं जब आप गूगल करेंगे की किस देश में ज़्यादा लोग खुले में शौच करते हैं तो यहाँ भी भारत ने कई देशों को पछाड़ दिया है और ये गर्व की बात नहीं है. गर्व की बात होगी अगर ये शून्य प्रतिशत हो जाए."
कोहली और मिताली एक साथ
फ़िलहाल भारत में 43 प्रतिशत लोग खुले में शौच करते हैं जिसमें अधिकतर महिलाएं हैं जो इस कई बार इस कारण यौन अपराध का शिकार बनती है.
अक्षय कुमार का कहना है कि ये समस्या मानसिकता से जुड़ी हुई है जिसे दूर करने में थोड़ा वक़्त लग जाएगा. वहीं अक्षय कुमार को ख़ुशी है कि आज की महिलाएं सशक्त हो रही हैं.
महिला क्रिकेट टीम पर गर्व करते हुए अक्षय कुमार कहते हैं, "अब तक क्रिकेट सिर्फ पुरुषों का खेल समझा जाता था पर हमारी महिला क्रिकेट टीम का कमाल देखो. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सबसे अधिक देखा गया मैच था और इसकी चर्चा भी बहुत हुई."
अक्षय आगे कहते हैं, "जिस तरह से टेनिस मैच में एक देश के महिला-पुरुष खिलाड़ी दूसरे देश के महिला-पुरुष खिलाड़ी के साथ मैच खेलते हैं वैसा ही क्रिकेट में हो जाए तो बहुत मज़ेदार रहेगा. एक ही टीम में छह महिला क्रिकेट खिलाड़ी और छह पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी."
वो कहते हैं, "विराट कोहली और मिताली को एक साथ मैदान में खेलते देखकर क्या मज़ा आएगा? मुझे यक़ीन है कि अगले 1-2 साल में ऐसा ज़रूर होगा."
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और इंग्लैंड के मैच को देखने लॉर्ड्स स्टेडियम पहुंचे अक्षय कुमार की सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय ध्वज उल्टा पकड़ने पर ट्रोलिंग हुई.
इस पर टिप्पणी करते हुए अक्षय कहते हैं, "मैं झंडा खोल रहा था तब किसी ने पीछे से फोटो खींच ली. कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें बुरा लगा तो मैंने माफ़ी भी मांग ली."
अक्षय ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सुपरस्टार होने के नाते उनसे ग़लती होने की गुंजाइश नहीं है. अगर वो कुछ ऐसा करते है जिसमें लोगों को ग़लती दिखती है तो वो माफ़ी मांग लेंगे.
श्री नारायण सिंह निर्देशित "टॉयलेट - एक प्रेम कथा" में अक्षय कुमार अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे. फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)