You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नामकरण में रीमा लागू की जगह लेंगी रागिनी
- Author, रूना आशीष
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
हिंदी फ़िल्मों की मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू के निधन के बाद एंटरटेनमेन्ट चैनल स्टार प्लस पर धारावाहिक 'नामकरण' में नई जयवंती बेन मेहता दिखेंगी.
रीमा लागू इस धारावाहिक में जयवंती बेन मेहता का किरदार निभा रही थीं.
अगले बुधवार से धारावाहिक के इस किरदार में रागिनी शाह दिखेंगी.
18 मई को रीमा लागू का मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
'नामकरण' एक डेली सीरियल है और इसमें मुख्य किरदार निभाने वाली रीमा की जगह लेने के लिए नई अभिनेत्री की तलाश हो रही थी.
रीमा लागू के निधन पर सीरियल के निर्देशक महेश भट्ट ने कहा ,"नामकरण के सेट पर मेरा ये परिवार बहुत ही दुखी था. जब कोई सीनियर एक्टर जैसे कि रीमा जी अचानक हमारे बीच से कहीं चली जाएं या गुज़र जाएँ तो जो खालीपन रह जाता है उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल था."
उन्होंने कहा- "सभी कलाकार इस ख़बर से बहुत दुखी थे तो मैंने सभी को समझाया और कहा कि लोग दूर चले जाते हैं लेकिन उनका प्यार तो हमारे बीच रह जाता है. और वो ही प्यार लौटता भी है. कभी कभी वो इंसानी रूप में लौटता है."
महेश भट्ट आगे बताते हैं, "मैंने सेट पर सभी को रागिनी से मिलवाया और कहा कि अब हमारे साथ रागिनी जुड़ रही हैं. इन्हें हमें उतने ही प्यार से अपनना होगा और एक बार फिर से जयवंती बेन मेहता का सफ़र शुरू करना होगा."
उन्होंने कहा- "जब मैं सेट से लौट रहा था तब भी मैंने लोगों में वो उदासी देखी लेकिन साथ ही मैंने उनमें वो जज़्बा भी देखा जो कहता है कि शो मस्ट गो ऑन. यही तो एंटरटेनमेंट की दुनिया है."
'नामकरण' शो सितंबर 2016 में शुरू हुआ था. इस शो में रीमा लागू एक बहुत ही दंभी और कड़क मिजाज़ औरत के रूप में दिखाई गई हैं.
वो अपने बच्चों की ज़िंदगी को भी कंट्रोल में रखना चाहती हैं. शो में रीमा लागू के दमदार अभिनय की वजह से आपको इस किरदार से घुटन सी भी होने लगती. ये किरदार रीमा लागू के भोली भाली और ममता से भरी मां वाले किरदार से बिल्कुल उलट था.
रागिनी शाह ने सीरियल के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. रागिनी गुजराती थिएटर का जाना माना नाम हैं. वो इसके पहले 'एक महल हो सपनों का', 'दिया और बाती' और 'शरतचंद्र' जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुकी हैं.