You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
'नागिन' और 'सुपर डांसर' में कड़ी टक्कर
- Author, सुशांत मोहन
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई
कलर्स चैनल पर दिखाए जा रहे धारावाहिक 'नागिन' को लॉन्च होने के बाद पहली बार नंबर टीआरपी की रेस में दूसरे नंबर पर आना पड़ा है.
हालांकि बार्क (टीआरपी उपलब्ध कराने वाली एजेंसी) शहरों और गाँव में देखे जाने वाले कार्यक्रमों की सूची अलग-अलग बनाती है और शहरी दर्शकों के आंकड़ों में सोनी टीवी का 'सुपर डांसर' पहले नंबर पर रहा है.
ये भी पढ़ें: साल 2016 की सबसे कमाऊ फ़िल्में
शहरी दर्शकों की टीआरपी को अगर ध्यान रखें तो पहले पांच स्थानों पर सुपर डांसर (सोनी), नागिन 2 (कलर्स), कुमकुम भाग्य (ज़ी), कपिल शर्मा शो (सोनी) और तारक मेहता (सब) रहे.
वहीं ग्रामीण दर्शकों की टीआरपी में पहले पांच स्थान पाने वाले कार्यक्रम रहे नागिन (रिश्ते), बालवीर (सोनी पल), नागिन 2 (कलर्स), तारक मेहता (सोनी पल) और जोधा अक़बर.
ऐसे में सभी वर्गों की टीआरपी को मिलाकर देखने पर जिन धारावाहिकों ने पहले पांच स्थान हासिल किए वो ये हैं.
1. नागिन -2
आठ अक्तूबर 2016 से शुरू हुए 'नागिन' धारावाहिक के दूसरे सीज़न ने टीआरपी रेटिंग में हमेशा की तरह फिर पहले पायदान पर जगह बनाई.
इच्छाधारी नागिन शिवान्या से शुरू हुई यह कहानी अब उसकी बेटी शिवांगी जो कि एक इच्छाधारी नागिन है, की प्रेम कहानी बन चुकी है.
इस धारावाहिक में शिवांगी अपनी मां शिवान्या की मौत का बदला ले रही है साथ ही प्रेमी रॉकी, नाग-मित्र रुद्र और खुद के बीच बन रहे प्रेम त्रिकोण को भी सुलझा रही है.
इस धारावाहिक में बॉलीवुड का मसाला और साथ में इच्छाधारी नाग, नेवले, मोर जैसे जीव दर्शकों को बांधे हुए हैं.
2. सुपर डांसर
बतौर जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु को लेकर बने इस रिएलिटी डांस शो का फ़िनाले हफ़्ता जबर्दस्त लोकप्रिय रहा.
छोटे बच्चों और उनके साथ बॉलीवुड के कुछ मंझे हुए कोरियोग्राफ़र की जुगलबंदी बेहद मनमोहक रही. इस डांसिंग शो में एक रिक्शाचालक के बेटे से लेकर एक ग़रीब परिवार की बच्ची तक ने हिस्सा लिया.
शो की विजेता मुंबई की दित्या भांडे रही, जिनकी उम्र सिर्फ़ नौ साल है.
3. कुमकुम भाग्य
ज़ी टीवी पर साल 2014 से दिखाया जा रहा 'कुमकुम भाग्य' कभी भी पहले 10 स्थानों से बाहर नहीं हुआ है.
धारावाहिक में आलिया प्रज्ञा और अभि के बीच ग़लतफ़हमियों को बढ़ाने की कोशिश कर रही है लेकिन अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करते हुए भी अभि प्रज्ञा को भूल नहीं पाया है.
4. नागिन
कलर्स के ही दूसरे चैनल रिश्ते, (जिस पर कलर्स अपने पुराने लोकप्रिय धारावाहिकों को दिखाता है) पर नागिन का पहला सीज़न सुपरहिट है.
आंकड़ों के मुताबिक जब लगभग 14 हज़ार लोग 'नागिन 2' देख रहे होते हैं तो उस समय पर लगभग 11 हज़ार लोग 'नागिन' का पहला सीज़न देखते हैं.
इन दोनों ही धारावाहिकों में मौनी रॉय नागिन का किरदार निभा रही हैं और वो बेहद लोकप्रिय भी हैं.
5. साथ निभाना साथिया
गोपी के परिवार में अब नई परेशानी है गौरा का आना जो जग्गी को झूठी सज़ा दिलवाना चाहती है और हमेशा की तरह गोपी सच के साथ है.
'साथ निभाना साथिया' की टीआरपी रेटिंग ऊपर नीचे जाती रहती है और कुछ समय तक यह धारावाहिक टॉप 5 से बाहर भी रहा है.
लेकिन फ़िलहाल 'गोपी बहू' का यह पारिवारिक ड्रामा लोकप्रियता की दौड़ में बना हुआ है.
चैनलों की दौड़ में स्टार प्लस पहले, कलर्स दूसरे और ज़ी ने तीसरे स्थान पर क़ब्ज़ा किया है और भारतीय हिंदी ख़बरिया चैनलों में 'आजतक' ने बाज़ी मारी है.
(सभी आंकड़े टीआरपी रेटिंग उपलब्ध करवाने वाली एजेंसी 'बार्क' से लिए गए हैं. यह आंकड़े 17 दिसंबर 2016 से 23 दिसंबर 2016 के हफ़्ते के लिए हैं)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)