टॉप पर टिका हुआ है 'ब्रह्मराक्षस'

    • Author, सुनीता पाण्डेय
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

इस हफ़्ते भी ज़ी टीवी का धारावाहिक 'ब्रह्मराक्षस' टीआरपी रेटिंग में पहले स्थान पर अपनी धाक जमाए हुए है. इस धारावाहिक को सबसे ज़्यादा लोग पसंद कर रहे हैं. इस काल्पनिक शो में क्रूर राक्षस अनुपमा की जान लेने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है.

रायना को शक़ है कि अनुपमा ही उस राक्षस के मौत की ज़िम्मेदार है. इसीलिए वो राक्षस अपनी मौत का बदला लेने के लिए सिंदूर, चूड़ा और पायल पहनने वाली नववधुओं पर कहर बरपा रहा है.

वहीं इस हफ़्ते कलर्स चैनल का चर्चित धारावाहिक 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' ने लंबी छलांग लगाकर सबको चौंका दिया है.

यह धारावाहिक सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पिछले हफ़्ते तक यह धारावाहिक पांचवे नंबर पर था.

इसमें सौम्या (रूबीना दिलायक) को किन्नरों की दुनिया में ले जाने के बाद हरमन (विवियन डीसेना) को उसे वापस लाने की कोशिश दर्शकों को लुभा रही है.

हरमन का मानना है कि उसकी पत्नी सौम्या किन्नर नहीं है. अब जिस तरह से अचानक इस धारावाहिक ने दूसरे स्थान पर आकर सबको चौंका दिया है, उससे ऐसा लगता है कि आने वाले हफ़्ते में यह टॉप में भी आ जाए!

दिव्यांका त्रिपाठी और करन पटेल का मशहूर धारावाहिक 'ये हैं मोहब्बतें' इस हफ़्ते अपने ऑडियंस खोकर तीसरे नंबर पर फिसल गया है. इस धारावाहिक को नई मोड़ देने की कोशिश की जा रही है.

जल्द ही इसके कलाकार और कर्मी शूटिंग के लिए दुबई जानेवाले हैं.

बात करें रिएलिटी शोज़ की तो सोनी चैनल का 'द कपिल शर्मा शो' ने इस हफ़्ते स्टार प्लस के शो 'डांस प्लस 2' को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है.

वहीं स्टार प्लस का 'डांस प्लस 2' इस हफ़्ते दूसरे नंबर पर पहुंच गया. टीआरपी रेटिंग में सोनी चैनल के नए रिएलिटी शो 'सुपर डांसर' भी इस बार 'द कपिल शर्मा शो' और 'डांस प्लस 2' से टक्कर लेता दिखाई दे रहा है.

अगर बात करें नए धारावाहिकों की तो स्टार प्लस के 'नामकरण' को पहले हफ़्ते लोगों ने खूब सराहा. पहले हफ़्ते इसकी रेटिंग 2.2 थी, जो इस हफ़्ते 1.4 पर पहुंच गई.

वहीं ज़ी टीवी का नया धारावाहिक 'संयुक्त' और एंड टीवी का नया धारावाहिक 'बढ़ो बहू' के पहले हफ़्ते की रेटिंग 0.8 थी, जो इस हफ़्ते 0.7 पर आकर थम गई.

इस हफ़्ते की रेटिंग के अनुसार स्टार प्लस एक बार भी टॉप टीआरपी लिस्ट में आगे है, जबकि कलर्स दूसरे और जीटीवी तीसरे स्थान पर हैं.

(सभी तथ्य 'बार्क' की ओर से उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित हैं. 'बार्क' टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)