तुर्की के हमलों से कैसे बढ़ीं सीरिया के इस इलाक़े की दिक़्क़तें
तुर्की के हमलों से कैसे बढ़ीं सीरिया के इस इलाक़े की दिक़्क़तें
सीरिया जलवायु परिवर्तन और जंग दोनों की मार झेल रहा है.
सीरिया के उत्तर पूर्वी इलाक़े में कुर्द आबादी मौजूद है. तुर्की इस इलाक़े में पीकेके जैसे संगठनों पर हमले करता है, जिन्हें वो आतंकवादी मानता है.
यहां कुछ जगहों पर हुए तुर्की के हमलों को मानवाधिकार समूह अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन बता रहे हैं. क्योंकि इन हमलों ने बिजली और पानी से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर दिया है.
इस वजह से लाखों लोग पीने के लिए पानी तक के लिए तरस रहे हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



