ग़ज़ा में लोग मलबे में ढूंढ रहे हैं अपनों के शव

ग़ज़ा में लोग मलबे में ढूंढ रहे हैं अपनों के शव

शनिवार को हमास 4 इसराइली बंधकों और इसराइल 180 फ़लस्तीनी महिला क़ैदियों को छोड़ेगा.

साथ ही हमास भी 30 बंधकों की लिस्ट में से उन बंधकों के बारे में बातएगा जो अभी ज़िंदा हैं.

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ग़ज़ा में और ज़्यादा सहायता की ज़रूरत है, क्योंकि युद्ध विराम के बाद वापस लौट रहे ज़्यादातर फ़लस्तीनियों ने पाया कि उनके घर बर्बाद हो चुके हैं.

ग़ज़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुमान के मुताबिक़ वहां से क़रीब 10 हज़ार लोग लापता हैं. देखिए यरूशलम से फ़र्गल कीन की रिपोर्ट

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)