You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अगर आपके पास 2000 रुपये के नोट रखे हुए हैं तो अब आप क्या कर सकते हैं?- पैसा वसूल
2,000 रुपये का नोट देखे हुए हममें से अधिकतर लोगों के लिए बीते जमाने की बात हो गई है, बाज़ार में न तो दुकानदार इन्हें लेता है और ना ही अब बैंक इन्हें ले रहे हैं.
लेकिन आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि अब भी हज़ारों करोड़ रुपये के मूल्य के दो हज़ार रुपये के नोट कुछ लोगों की जेबों में अटके हुए हैं. तो क्या इन्हें अब भी बदला जा सकता है?
रिज़र्व बैंक का नया अपडेट इस पर क्या कहता है... और जिनके पास 2000 रुपये के नोट हैं, उनके पास क्या विकल्प हैं. आज के पैसा वसूल में बात इसी पर.
दरअसल, 2000 रुपये के इस गुलाबी नोट की कहानी शुरू होती है साल 2016 के नवंबर महीने से. तारीख़ थी 8 नवंबर जब सरकार ने नोटबंदी का एलान किया था.
500 और 1000 रुपये के पुराने नोट रातों-रात बेकार हो गए. इन्हें बदलवाने के लिए बैंकों के सामने लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी. और तभी रिज़र्व बैंक ने 2000 रुपये के नए नोट का एलान किया.
लेकिन 2000 रुपये नोट का ये सफर बहुत लंबा नहीं चला और रिज़र्व बैंक ने 19 मई 2023 को क्लीन नोट पॉलिसी का हवाला देते हुए इन्हें सर्कुलेशन से हटाने की घोषणा कर दी.
केंद्रीय बैंक ने दलील दी कि नोटबंदी का असर ना के बराबर रह गया है और 100, 200, 500 जैसे छोटे मूल्य वर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.
इसलिए अब 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा. हालांकि 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर यानी वैध बने रहे.
आप सोच रहे होंगे के ये कहानी तो पुरानी है... इसे हम अब क्यों दोहरा रहे हैं.
दरअसल, आरबीआई ने नए साल की शुरुआत में 2000 रुपये के नोटों को लेकर एक अहम अपडेट जारी किया है.
सेंट्रल बैंक का कहना है कि तीन साल पहले इन नोटों को वापस लेने की घोषणा के बाद भी कुछ 2000 रुपये के नोट चलन में बने हुए हैं.
आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब भी लोगों के पास हज़ारों करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट मौजूद हैं.
केंद्रीय बैंक ने बताया कि 19 मई 2023 को जब 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई थी, उस समय इन नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था.
वहीं 31 दिसंबर 2025 तक कारोबार की समाप्ति पर यह आंकड़ा घटकर 5,669 करोड़ रुपये रह गया है.
इसका मतलब यह है कि मई 2023 में चलन में मौजूद 2000 रुपये के नोटों में से 98 फीसदी से ज्यादा नोट अब तक आरबीआई के पास लौट चुके हैं.
लेकिन अब भी बहुत कम संख्या में ये नोट या तो चलन में हैं या फिर कुछ लोगों के पास रखे हुए हैं.
सवाल ये है कि क्या अब भी लीगल टेंडर है 2000 रुपये का नोट
तो इस पर आरबीआई ने साफ किया है कि 2000 रुपये का नोट अब भी लीगल टेंडर है. यानी अगर किसी व्यक्ति के पास अभी भी 2000 रुपये का नोट है तो यह कोई अपराध नहीं है. लेकिन ऐसे नोटों को केंद्रीय बैंक के पास लौटाना जरूरी है.
आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट बदलने और जमा करने की प्रक्रिया भी स्पष्ट की है. देशभर की बैंक शाखाओं में 2000 रुपये के नोट जमा या एक्सचेंज करने की सुविधा 7 अक्तूबर 2023 को खत्म हो गई थी.
इसके बाद 9 अक्तूबर 2023 से लोग आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिस में अपने बैंक खातों में ये नोट जमा कर सकते हैं.
इसके अलावा आरबीआई के इश्यू ऑफिस में सीधे 2000 रुपये के नोट बदले जाने की सुविधा भी उपलब्ध है.
आम लोग इंडिया पोस्ट के जरिए भी किसी भी पोस्ट ऑफिस से 2000 रुपये के नोट आरबीआई के इश्यू ऑफिस भेज सकते हैं, जिससे उनके बैंक खाते में राशि जमा हो जाती है.
आरबीआई के इश्यू ऑफिस अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में स्थित हैं.
तो अगर 2000 रुपये का नोट अब भी आपके पास है तो इसे बदलवाकर आप रकम अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं. पैसा वसूल के इस एपिसोड में इतना ही.
प्रेज़ेंटर: प्रेरणा
प्रोड्यूसर: दिनेश उप्रेती
शूट-एडिट: जमशैद अली ख़ान
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)