पवन सिंह के बर्ताव को क्या अंजलि राघव ने कर दिया माफ़? -इंटरव्यू
पवन सिंह के बर्ताव को क्या अंजलि राघव ने कर दिया माफ़? -इंटरव्यू
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने साथी कलाकार अंजलि राघव से माफ़ी मांगी है.
इससे पहले अंजलि राघव ने घोषणा की थी कि वह भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी.
दरअसल पवन सिंह ने हाल ही में लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में अंजलि राघव की सहमति के बिना उनकी कमर को टच किया था.
अंजलि उस वक़्त असहज महसूस कर रही थीं लेकिन पवन सिंह ने इसकी उपेक्षा की थी.
सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ने के बाद अंजलि ने बीबीसी से उस दिन की घटना पर विस्तार से बात की.
वीडियो: दीपक जसरोटिया
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



