ग़ज़ा में बंधक बनाए गए तीन लोग ग़लती से मारे गए: इसराइली सेना

ग़ज़ा में बंधक बनाए गए तीन लोग ग़लती से मारे गए: इसराइली सेना

इसराइल ने ग़ज़ा में जारी अभियान के दौरान बंधक बनाए गए अपने तीन नागरिकों की मौत को ग़लती की वजह से हुआ हादसा बताया है.

सेना के अनुसार, हमास द्वारा बंधक बनाए गए 28 साल के योतम हैम, 22 साल के समीर तलाल्का और 26 साल के एलोन शमरिज़ को ग़लती से 'ख़तरे' के रूप में पहचाने जाने के बाद मार दिया गया.

सात अक्तूबर को हमास के हमले में योतम हैम और एलोन शमरिज़ को किबुत्ज़ कफ्र से और समीर तलाल्का को किबुत्ज़ नीर आम से बंधक बनाया गया था.

इसके बाद इसराइली सरकार का विरोध हो रहा है औथ राजधानी तेल अवीव में सैंकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार हमास से बात करे और जल्द से जल्द बंधकों को वापिस लाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)