सरकारी नौकरी का वो चक्र जिसमें कई युवा फंसे हैं

सरकारी नौकरी का वो चक्र जिसमें कई युवा फंसे हैं

भारत में साल 2014 से 2022 के बीच 22 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने केंद्रीय सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया.

इसी अवधि में जिन लोगों को सरकारी नौकरी के योग्य पाया गया उनकी संख्या मात्र 7.22 लाख थी.

यानि कुल आवेदकों में से जिन लोगों को सरकारी नौकरी मिली उनकी संख्या एक फ़ीसदी भी नहीं थी.

इसके बावजूद बेरोज़गारी से जूझते भारत में सरकारी नौकरी पाने की मानो एक होड़ सी लगी है.

सरकारी नौकरी हासिल करने की ख़्वाहिश रखने वाले लाखों युवा अपनी ज़िंदगी के अहम और बेहतरीन साल कॉम्पिटिटिव एग्ज़ाम्स की तैयारी करने में झोंक रहे हैं.

लेकिन कामयाबी कुछ गिने-चुने लोगों को ही मिल पा रही है. क्या है इस होड़ की वजह?

क्यों सरकारी नौकरी पा लेना युवाओं की ज़िंदगी का सबसे बड़ा लक्ष्य बनता जा रहा है.

वीडियो: राघवेंद्र राव और संदीप यादव

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)