'क़तर पर हमला ग़लत पर हमास का ख़ात्मा ज़रूरी'- अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने हिन्दी में दिया इंटरव्यू

वीडियो कैप्शन, रूस से तेल ख़रीदने, H-1B वीज़ा पर बोलीं अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता - इंटरव्यू
'क़तर पर हमला ग़लत पर हमास का ख़ात्मा ज़रूरी'- अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने हिन्दी में दिया इंटरव्यू

भारत पर भारी टैरिफ़ लगाने के कुछ दिनों बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी तारीफ़ की.

ऐसा लगा कि दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ़ कुछ पिघल रही है.

लेकिन फिर अमेरिका ने H-1B वीज़ा के आवेदन पर भारी फीस लगा दी.

कई भारतीयों पर इसका असर होना तय है.

इससे पहले ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि रूस से तेल ख़रीदकर भारत यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग को बढ़ावा दे रहा है.

भारत का कहना है कि वो रूस से तेल ख़रीद रहा है, क्योंकि ये उसके हित में है और दुनिया के बाकी देश भी ऐसा कर रहे हैं.

भारत पर टैरिफ़, अमेरिका के साथ रिश्तों, रूस से तेल ख़रीदने, हाल में दोनों देशों के बीच हुई बातचीत के मुद्दे पर बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के संपादक नितिन श्रीवास्तव ने अमेरिकी विदेशी विभाग की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड से हिंदी में बातचीत की.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)