लॉस एंजेलिस में लगी आग की हो रही जांच में किन पहलुओं पर हो रही है पड़ताल?

लॉस एंजेलिस में लगी आग की हो रही जांच में किन पहलुओं पर हो रही है पड़ताल?

पश्चिमी लॉस एंजेलिस में पड़ने वाला टेमेस्कल कैनय्न स्थानीय लोगों के लिए पसंदीदा हाइकिंग रूट है.

लॉस एंजेलिस के पॉश इलाके पैसिफ़िक पैलिसेड्स के लोग शहरी भागदौड़ से परेशान होकर शांति की तलाश में प्रशांत महासागर के नज़ारों को देखने के लिए यहां अकसर आते हैं.

कभी हरा भरा रहने वाला ये इलाका अब राख़ में तब्दील हो गया है. इस रास्ते को पुलिस की पीली पट्टी से घेर दिया गया है.

माना जा रहा है कि जिस आग में पूरा लॉस एंजेलिस जल गया उसकी शुरुआत यहीं से हुई थी.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)