ग़ज़ा पर डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू के सामने क्या-क्या कहा?

वीडियो कैप्शन, ग़ज़ा पर डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू के सामने क्या-क्या कहा?
ग़ज़ा पर डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू के सामने क्या-क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के साथ एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की, जिसमें उन्होंने ग़ज़ा पर अमेरिका के नियंत्रण होने से जुड़ा चौंकाने वाला प्रस्ताव पेश किया.

उन्होंने कहा, "फ़लस्तीन के लोग केवल इसलिए ग़ज़ा वापस जाना चाहते हैं क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं है." ट्रंप ने ग़ज़ा को एक ऐसी जगह बताया जहां सबकुछ ध्वस्त हो चुका है.

ट्रंप ने ये प्रस्ताव भी दिया है कि ग़ज़ा का पुनर्निर्माण होने तक यहां के बाशिंदों को दूसरे देशों में भेज देना चाहिए.

दूसरी बार संभाल रहे ट्रंप के इस कार्यकाल में अमेरिका का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता नेतन्याहू हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)