पश्चिमी यूपी में बच्चों के यौन शोषण का मामला, अभियुक्त इतने लंबे समय तक कैसे बचता रहा?

वीडियो कैप्शन,
पश्चिमी यूपी में बच्चों के यौन शोषण का मामला, अभियुक्त इतने लंबे समय तक कैसे बचता रहा?

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई बच्चों के कथित यौन शोषण और उसके वीडियो सामने आने के बाद इन दिनों ये मामला सुर्ख़ियों में है.

मेरठ ज़िले के एक गाँव के इस मामले के सामने आने के बाद छह बच्चों (जिनमें से दो अब वयस्क हैं) के यौन शोषण और इस शोषण के वीडियो बनाने के आरोप में 37 साल के व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

अभियुक्त पर यौन उत्पीड़न के अलावा पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं.

इस मामले में अब तक शिकायत दर्ज कराने के लिए छह पीड़ित सामने आए हैं, माना जा रहा है कि पीड़ितों की संख्या अधिक हो सकती है.

लेकिन इस पूरे मामले ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के इस गांव को झकझोर दिया है. घटना और उसके बारे में अब जो जानकारियां सामने आ रही हैं उससे यहां लोग हैरान और परेशान हैं.

पश्चिमी यूपी में बच्चों के यौन शोषण का मामला (सांकेतिक तस्वीर)
इमेज कैप्शन, पश्चिमी यूपी में बच्चों के यौन शोषण का मामला (सांकेतिक तस्वीर)

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई बच्चों के कथित यौन शोषण और उसके वीडियो सामने आने के बाद इन दिनों ये मामला सुर्ख़ियों में है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)