दिल्ली चुनाव में केजरीवाल मारेंगे बाज़ी या बीजेपी करेगी कमाल, कांग्रेस का क्या हाल?

दिल्ली चुनाव में केजरीवाल मारेंगे बाज़ी या बीजेपी करेगी कमाल, कांग्रेस का क्या हाल?

देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव अब अंतिम चरण में है.

ये चुनाव देश भर में इसलिए भी दिलचस्प हो जाते हैं क्योंकि दो प्रमुख राजनीतिक हस्तियों यानी पीएम मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लोगों की नज़र रहती है.

लगातार तीन चुनाव से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बन रहे हैं और उनमें से दो बार उन्होंने पूरे 5-5 साल शासन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व में भारतीय जनता पार्टी अगर किसी राज्य में जीत नहीं भी हासिल करती, तो भी सीटों के लिहाज़ से आमतौर पर अच्छा प्रदर्शन करती है.

मगर दिल्ली में लगातार दो चुनाव से वो 70 सीटों वाली विधानसभा में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पा रही. उधर लगभग 12 साल बाद अरविंद केजरीवाल को कई मुद्दों पर एंटी-इनकंबेंसी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव इस बार क्या रुख़ ले सकता है.

द लेंस के इस एपिसोड में इसी पर चर्चा कर रहे हैं मुकेश शर्मा. उनके साथ इस चर्चा में हिस्सा ले रहे हैं राजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार आशुतोष, लोकमत से जुड़े पत्रकार आदेश रावल और वरिष्ठ पत्रकार रविंदर बावा.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)