इसराइल- हिज़्बुल्लाह युद्ध: हसन नसरल्लाह की मौत पर लेबनान में क्या माहौल? अमेरिका क्या बोला

इसराइल- हिज़्बुल्लाह युद्ध: हसन नसरल्लाह की मौत पर लेबनान में क्या माहौल? अमेरिका क्या बोला

लेबनान की राजधानी बेरुत में कई लोगों ने नसरल्लाह की मौत पर दुख जताया है.

इसराइल ने शनिवार को नसरल्लाह समेत हिज़्बुल्लाह के कई कमांडरों की मौत का दावा किया था.

बाद में हिज़्बुल्लाह की ओर से भी नसरल्लाह की मौत की पुष्टि हो गई थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नसरल्लाह की मौत पर बयान दिया कि नसरल्लाह की मौत उसके कई पीड़ितों के लिए एक इंसाफ़ है.

वहीं इराक़ में हसन नसरल्लाह की मौत पर तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)