रेयर अर्थ एलीमेंट्स के लिए चीन पर पूरी दुनिया कितनी निर्भर? स्पॉटलाइट
रेयर अर्थ एलीमेंट्स के लिए चीन पर पूरी दुनिया कितनी निर्भर? स्पॉटलाइट
रेयर अर्थ एलीमेंट्स या मिनरल्स की ग्लोबल सप्लाई पर फिलहाल चीन का कब्ज़ा है.
वो बीते कुछ दशकों में रेयर अर्थ एलीमेंट्स के ख़नन और इसकी प्रोसेसिंग के मामले में सबसे बड़ा देश भी बन गया है.
लेकिन अगर वो इसका निर्यात या रिफ़ाइनिंग रोक दे, तो पूरी दुनिया में उथल पुथल मच सकती है?
मगर रेयर अर्थ एलीमेंट्स इतने अहम क्यों हैं? दुनिया इस पर किस हद तक निर्भर है?
स्पॉटलाइट में आज इसी पर बात.
रिसर्च: सर्वप्रिया सांगवान
एडिट: वर्षा चौधरी और आशीष जैन
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें



