You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
केसी त्यागी ने जेडीयू के प्रवक्ता पद से इस्तीफ़े की ये वजह बताई
जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से केसी त्यागी का इस्तीफ़ा नीतीश कुमार की पार्टी की उलझन की ओर इशारा करता है.
केसी त्यागी जिस जेडीयू के प्रवक्ता थे, वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. जेडीयू केंद्र सरकार में भी शामिल है और बिहार में भी बीजेपी के समर्थन से सरकार चला रही है.
लेकिन केसी त्यागी जेडीयू की बात जिस तरह से मीडिया के सामने रख रहे थे, उससे कई बार लगता था कि वह उस जेडीयू के प्रवक्ता हैं, जब नीतीश कुमार का तेवर 2017 से पहले वाला हुआ करता था.
केसी त्यागी की टिप्पणी से एनडीए की लाइन के बचाव से ज़्यादा सवाल खड़े हो रहे थे. उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर सवालिया निशान लगाए थे. ख़ासकर लैटरल एंट्री, इसराइल, ग़ज़ा और अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के मामले में.
इंटरव्यू: कीर्ति दुबे
शूट-एडिट: देबलिन रॉय
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित