हांगकांग के अपार्टमेंट ब्लॉक्स में लगी भीषण आग की त्रासदी इन 10 तस्वीरों में देखिए

हांगकांग आग

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, हांगकांग के ताई पो क्षेत्र का एक रिहायशी इलाक़ा बुधवार को भीषण आग की गिरफ़्त में आ गया था. इसमें अब तक 44 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि 279 लोग लापता हैं
हांगकांग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ड्रोन से ली गई तस्वीर में गुरुवार को वांग फुक कोर्ट हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से आग की लपटें और घना धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है
हांगकांग

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, हांगकांग की सरकार के मुताबिक़, वांग फुक कोर्ट में ये आग स्थानीय समयानुसार बुधवार को तकरीबन 2 बजकर 51 मिनट पर लगी
हांगकांग आग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, आग को बुझाने के लिए क़रीब 800 फ़ायरफ़इटर तैनात किए गए हैं, जिन्हें आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.
हांगकांग

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, ताई पो के डिस्ट्रिक्ट काउंसिलर मुई सियू-फंग ने बीबीसी चीनी सेवा को बताया है कि तक़रीबन 95 प्रतिशत लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. प्रशासन ने लोगों के लिए शेल्टर बनाए हैं, जहाँ दवाएं और खाने पीने चीज़ें उपलब्ध कराई जा रही हैं
हांगकांग आग

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रशासन का कहना है कि इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था और बांस के मचान और पॉलीस्टीरीन बोर्ड्स लगाए गए थे, जिससे आग तेज़ी से भड़की
हांगकांग आग

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, वांग फ़ुक कोर्ट के एक निवासी जैसन कॉन्ग ने रॉयटर्स को बताया कि वो अपने परिजनों और डॉग को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा, "मैं सदमे में हूं."
हांगकांग आग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, वांग फ़ुक कोर्ट के निवासी अभी शेल्टर में हैं और उन्हें अभी तक नहीं पता कि कितना नुकसान हुआ है. गृह मंत्रालय ने अस्थायी शेल्टर के लिए कई सामुदायिक केंद्र खोले हैं, साथ ही कुछ स्कूलों को भी उपलब्ध कराया गया है
हांगकांग आग

इमेज स्रोत, Phoebe Kong/BBC

इमेज कैप्शन, वांग फ़ुक कोर्ट में आठ टावर ब्लॉक हैं, जिनमें से हर एक 31 मंज़िल ऊंचा है. 2021 की सरकारी जनगणना के अनुसार, इनमें लगभग 4,600 निवासियों के लिए 1,984 अपार्टमेंट हैं
हांगकांग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ये टावर ब्लॉक 1983 में बने थे और इनकी मरम्मत का काम चल रहा था. तस्वीर में बांस के ढांचे साफ़ दिखाई देते हैं और अनुमान है कि इनकी वजह से आग और तेज़ी से फ़ैली

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.