ऑस्ट्रेलिया: संसद में बच्चों पर सोशल मीडिया की रोक को लेकर बिल हुआ पेश
ऑस्ट्रेलिया: संसद में बच्चों पर सोशल मीडिया की रोक को लेकर बिल हुआ पेश
ऑस्ट्रेलिया की संसद में सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाले कानून पर चर्चा हुई.
इस कानून के मुताबिक ये दुनिया का पहला ऐसा कानून है जो सोलह साल से कम उम्र के बच्चों को फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स इस्तेमाल करने से रोकता है.
सरकार कहती है कि ऐसा वो उन मां-बाप के लिए कर रही है जो अपने बच्चों पर सोशल मीडिया के प्रभाव को लेकर चिंतित हैं.
कानून बनने से पहले इस विधेयक को दोनों सदनों से मंज़ूरी मिल गई थी और इसे दोनों पक्षों का समर्थन हासिल था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



