हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी को इसलिए बंद कर रहे हैं नेट एंडरसन
हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी को इसलिए बंद कर रहे हैं नेट एंडरसन
अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होने जा रही है.
कंपनी के संस्थापक नेट एंडरसन ने इसकी जानकारी दी है.
हिंडनबर्ग रिसर्च की वेबसाइट पर पर्सनल नोट में नेट एंडरसन ने कहा, "जैसा कि मैंने पिछले साल के अंत से ही अपने परिवार, दोस्तों और अपनी टीम को बताया था, मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को भंग करने का निर्णय लिया है."
उन्होंने कहा कि योजना ये थी कि हम जिन विचारों पर काम कर रहे थे, उनके पूरे होते ही इसे बंद कर दिया जाएगा. जिन पोंजी मामलों की जांच की है, उस बारे में हमने बाज़ार नियामकों को बता दिया है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



