क्या है हूती विद्रोहियों की ताक़त?
क्या है हूती विद्रोहियों की ताक़त?
मध्य पूर्व में एक साल से भी ज़्यादा वक़्त से जारी संघर्ष में यमन के हूती विद्रोहियों की भी बड़ी भूमिका रही है.
वो इसराइल पर भी मिसाइलों और ड्रोन्स से हमले करते हैं और रेड सी से होकर गुज़रने वाले कमर्शियल शिप्स पर भी.
इसराइल और उसके सहयोगियों ने यमन के अंदर मौजूद हूतियों के ठिकानों पर हमले किए हैं. अमेरिका ने उन्हें फिर से एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है.
ऐसे में क्या हूती विद्रोही बैकफ़ुट पर आ जाएंगे या इससे यमन में जारी संकट और गंभीर हो जाएगा? देखिए इस रिपोर्ट में.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



