श्रीलंका में कहां तक पहुंच गई है महंगाई

श्रीलंका में कहां तक पहुंच गई है महंगाई
श्रीलंका

इमेज स्रोत, Getty Images

महंगाई, बढ़ती ग़रीबी और सत्ता में बदलाव की मांग को लेकर श्रीलंका में पिछले साल हुए ज़बरदस्त विरोध-प्रदर्शनों के बाद देश के राष्ट्रपति को हटना पड़ा था और देश छोड़ना पड़ा था.

इस बात को अब एक साल पूरे हो गए हैं. उसके बाद से देश में शांति तो रही है, लेकिन क्या सब कुछ ठीक हो गया? वो लोग किस हाल में हैं जो पिछले साल इसी समय मुश्किलों में थे?

यही जानने की कोशिश की वापस श्रीलंका जाकर बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव और प्रेम भूमिनाथन ने.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)