अमेरिका की डेयरी फ़ार्म में पैदा हुआ बर्ड फ़्लू आज भी लोगों के लिए बना हुआ है खतरा
मार्च 2024 में अमेरिका के टेक्सस राज्य की एक गोशाला यानि डेरी फ़ार्म में एक गाय को बर्ड फ्लू हो गया और बाद में उससे एक श्रमिक भी इस वायरस से संक्रमित हो गया.

कुछ महीने बाद एक हज़ार मील दूर मिशीगन राज्य के दो अलग डेरी फ़ार्मों में भी इसी प्रकार की घटना हुई. इन तीनों श्रमिकों में एच5एन1( H5N1) यानि एवियन या बर्ड फ्लू के वायरस का संक्रमण पाया गया.
यह चिंता का विषय इसलिए है क्योंकि पहली बार बर्ड फ्लू का संक्रमण किसी मैमल या स्तनधारी प्राणी से मनुष्य में हुआ है. साथ ही पहली बार गायों में इस वायरस का संक्रमण पाया गया.
यह श्रमिक ठीक तो हो गये लेकिन तब से लेकर अब तक बर्ड फ़्लू का संक्रमण अमेरिका के कई राज्यों के कई डेरी फ़ार्मों में फैल गया है. तो इस हफ़्ते हम दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि मनुष्यों के लिए बर्ड फ़्लू कितनी बड़ी चिंता का विषय है?
प्रेजेंटर: मोहनलाल शर्मा
वीडियो: रुबाइयत बिस्वास
ऑडियो: तिलक राज भाटिया
प्रोडक्शन डिज़ाइन: काशिफ़ सिद्दीक़ी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)






