तुर्की में पीकेके ने डाले हथियार, क्या बोले समर्थक?

वीडियो कैप्शन,
तुर्की में पीकेके ने डाले हथियार, क्या बोले समर्थक?

तुर्की में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी यानी पीकेके ने सोमवार को हथियार डालने की घोषणा कर दी थी.

इसके बाद क्षेत्र में स्थिरता की उम्मीद बढ़ गई है. तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप अर्दोआन ने इसे ज़रूरी क़दम बताया है. पीकेके ने 40 सालों तक तुर्की के ख़िलाफ़ बग़ावत की और इस दौरान 40 हज़ार लोग मारे गए.

इसी साल फ़रवरी में जेल में बंद पीकेके के नेता अब्दुल्लाह अर्जलान ने गुट को हथियार डालने को कहा था. देखिए तुर्की के कुर्दिश शहर डियार बकिर से बीबीसी संवाददता ओर्ला ग्वेरिन की रिपोर्ट.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)