तीन महिलाओं की कहानी, जिन्होंने कुंभ में आधी रात को अपनों को खो दिया...

वीडियो कैप्शन, तीन महिलाओं की कहानी, जिन्होंने आधी रात को अपनों को खो दिया...
तीन महिलाओं की कहानी, जिन्होंने कुंभ में आधी रात को अपनों को खो दिया...

ये लोग मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात कभी नहीं भूल पाएंगे.

प्रयागराज के कुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे. लेकिन आधी रात में कुछ ऐसा हुआ, जो परिवारों को तबाह कर गया.

एक मां है, जो अपनी बेटी को खो चुकी है और बिलख रही है. एक बेटी है, जो अपनी मां को खो चुकी है. और एक महिला हैं, जो आई थीं पति के साथ लेकिन अब अकेली हो गई हैं.

प्रशासन के मुताबिक इस हादसे में 30 लोग मारे गए हैं, जबकि 60 घायल हुए हैं.

वीडियो: सुमेधा पाल और शाद मिद्हत

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)