रूस और यूक्रेन के बीच जंग क्यों नहीं रुक रही - दुनिया जहान
इस साल नवंबर में यूक्रेन के सेना प्रमुख ने एक चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि रूस के साथ युद्ध गतिरोध में फंस गया है. यानी दोनों सेनाएं एक-दूसरे पर हावी नहीं हो पा रही हैं. उनका कहना है कि तकनीक के नज़रिए से देखा जाए तो ये पहले विश्व युद्ध की तरह का गतिरोध है.

इमेज स्रोत, Getty Images
एक दूसरे बयान में उन्होंने कहा है कि इस गतिरोध को तोड़ने और आगे बढ़ने के लिए नई टेक्नोलॉजी की ज़रूरत पड़ेगी नहीं तो स्थिति जस की तस बनी रहेगी.
राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के कार्यालय ने इसे ख़ारिज करते हुए किसी भी गतिरोध से इनकार किया और सेना प्रमुख पर आरोप लगाया कि वो रूस का काम आसान कर रहे हैं.
इसलिए इस हफ़्ते दुनिया जहान में इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे कि क्या रूस-यूक्रेन युद्ध कभी ख़त्म होगा?
प्रेज़ेंटर: मोहनलाल शर्मा
प्रोड्यूसर: अनीश अहलूवालिया
ऑडियो मिक्सिंग: तिलक राज
मोशन ग्राफ़िक: परवाज़ लोन
वीडियो एडिटिंग: सदफ़ ख़ान
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



