राहुल और राजनाथ में बहस के बाद सेना का जवाब, अग्निवीर अजय का परिवार क्या कह रहा है?

राहुल और राजनाथ में बहस के बाद सेना का जवाब, अग्निवीर अजय का परिवार क्या कह रहा है?

राहुल गांधी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में अग्निपथ योजना का मुद्दा ज़ोर-शोर से उठाया था, जिस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जवाब दिया था.

बीते सोमवार को जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में अग्निपथ योजना का मुद्दा ज़ोर-शोर से उठाया तो अजय कुमार के परिवार के ज़ख़्म एक बार फिर हरे हो गए.

अजय कुमार के पिता चरणजीत सिंह को आज भी वह पल याद है, जब 18 जनवरी की शाम को उन्हें अपने बेटे की मौत की ख़बर मिली थी. बेटे की मौत बूढ़े पिता के लिए दुखों का पहाड़ टूटने जैसी थी. बुधवार को सेना ने एक्स पर जारी किए गए पोस्ट में इस मामले पर अपनी बात रखी है.

रिपोर्ट: गुरमिंदर सिंह ग्रेवाल

एडिट: शाद मिद्हत

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)