विवेचना : जब क्रिकेट पिच पर खेली गई 'खून की होली'
विवेचना : जब क्रिकेट पिच पर खेली गई 'खून की होली'

इमेज स्रोत, Getty Images
हाल ही में आदित्य भूषण की लिखी अंशुमान गायकवाड़ की जीवनी प्रकाशित हुई है- 'गट्स अमिडस्ट ब्लडबाथ'.
इसमें 1976 के किंग्सटन टेस्ट का ज़िक्र है जिसमें वेस्ट इंडीज के तेज़ गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए भारत के तीन चोटी के बल्लेबाजों को घायल कर अस्पताल पहुंचा दिया था. विवेचना में रेहान फ़ज़ल उस टेस्ट मैच और अंशुमान गायकवाड़ की जीवट भरी पारी को याद कर रहे हैं.
वीडियो प्रोडक्शन: परवाज़ लोन
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



