लद्दाख में भारत का मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट प्रस्तावित, लेकिन स्थानीय लोग परेशान- ग्राउंड रिपोर्ट
लद्दाख में भारत का मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट प्रस्तावित, लेकिन स्थानीय लोग परेशान- ग्राउंड रिपोर्ट
लद्दाख में लेह-मनाली हाइवे के किनारे विशाल मैदान पर भारत दुनिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट में से एक लगाने जा रहा है.
11 गीगावॉट की इस परियोजना से लाखों घरों में रोशनी पहुंचेगी.
लेकिन धूप और हरी घास से भरे ये मैदान चांगपा चरवाहों और उनकी बकरियों और भेड़ों का घर भी हैं.
ठंडे चांगथांग पठार की इन्हीं बकरियों से मिलती है दुनिया की सबसे महीन, मुलायम और मज़बूत ऊन जिसे पश्मीना कहा जाता है.
क्या ये मेगा सोलर पावर प्लांट पश्मीना के लिए ख़तरा होगा?
इसे लेकर सदियों से इन मैदानों पर जानवर चराते रहे चरवाहे क्यों चिंतित हैं?
देखिए बीबीसी हिंदी की यह ख़ास ग्राउंड रिपोर्ट
वीडियोः दिलनवाज़ पाशा और प्रभात कुमार
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



