हिंद महासागर में फिर से क्यों बढ़ रहा है समुद्री लुटेरों का ख़ौफ़

वीडियो कैप्शन,
हिंद महासागर में फिर से क्यों बढ़ रहा है समुद्री लुटेरों का ख़ौफ़

हिंद महासागर दुनिया के कई देशों के बीच समुद्री कारोबार के लिए बेहद अहम है.

कई लोगों की रोज़ी-रोटी भी इससे जुड़ी हुई है. लेकिन यहां से होकर गुज़रने वाले जहाज़ों को ख़तरा भी रहता है.

ये ख़तरा समुद्री लुटेरों का है, जिनमें से ज़्यादातर अफ़्रीकी देश सोमालिया से होते हैं. ये समुद्री लुटेरे जहाज़ पर हमला करते हैं और क्रू को अपने कब्ज़े में लेते हैं.

साथ ही उसमें लदा हुआ क़ीमती सामान लूट लेते हैं. यही नहीं कई बार वो क्रू के सदस्यों को बंधक बनाकर अपने साथ ले जाते हैं और फ़िरौती मिलने के बाद ही उन्हें रिहा करते हैं.

बीबीसी की टीम ने कुछ दिन पहले पाकिस्तान और ईरान के नाविकों से मुलाकात की जो अपहरण, हत्या और हाइजैकिंग की कहानियों से घबराए हुए थे.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)