अवध में आज भी नवाबों के वंशजों को मिल रही है पेंशन, लेकिन रकम जानकर रह जाएंगे हैरान
अवध में आज भी नवाबों के वंशजों को मिल रही है पेंशन, लेकिन रकम जानकर रह जाएंगे हैरान
अवध के नवाबों ने भारत पर शासन करने वाली ईस्ट इंडिया कंपनी के पास रक़म जमा कराई थी या क़र्ज़ दिए थे.
रकम देने के बदले शर्त ये थी कि उस पर मिलने वाला ब्याज उनके ख़ानदान और उनसे जुड़े लोगों को पेंशन की शक्ल में दिया जाएगा.
इस पेंशन को ही वसीका कहते हैं. सन् 1857 की लड़ाई के बाद 1874 में ईस्ट इंडिया कंपनी बंद हो गई. सात दशक बाद 1947 में भारत आज़ाद हुआ.
अंग्रेज़ चले गए, मगर यह परंपरा आज भी जारी है.
शूट व रिपोर्ट: अमन
वीडियो एडिटर: शाद मिद्हत
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



