लोगों से चंदा लेकर क्या बदलेगी कांग्रेस पार्टी की दिशा

वीडियो कैप्शन, लोगों से चंदा लेकर क्या बदलेगी कांग्रेस पार्टी की दिशा
लोगों से चंदा लेकर क्या बदलेगी कांग्रेस पार्टी की दिशा

कांग्रेस ने संसदीय चुनाव से पहले 'डोनेट फ़ॉर देश' नाम से ऑनलाइन क्राउडफंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

कांग्रेस ने संसदीय चुनाव से पहले 'डोनेट फ़ॉर देश' नाम से ऑनलाइन क्राउडफंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है.

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी अपने गठन के बाद क्राउडफंडिंग से पैसा जुटाया था. कांग्रेस का दावा है कि उसका ये अभियान आज़ादी से पहले वर्ष 1920 में असहयोग आंदोलन के लिए शुरू किए गए महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज फंड से प्रभावित है.

लेकिन उस समय स्थिति अलग थी. इस समय कांग्रेस ने इस क्राउडफंडिंग कैंपेन की शुरुआत पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद की है. ये नया कैंपेन कांग्रेस की चुनावी राजनीतिक को क्या दिशा देगा?

रिपोर्ट: विनीत खरे

एडिट: देबलिन रॉय

प्रोड्यूसर: पायल भुयन

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)