पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन को क्या करना होगा?

वीडियो कैप्शन, पीएम मोदी को 2024 चुनाव में चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन को क्या करना होगा?
पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन को क्या करना होगा?

प्रशांत किशोर का कहना है कि लोकतंत्र में ऐसा कोई नेता नहीं जिसे हराया न जा सके लेकिन लेकिन मोदी को चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन का अस्तित्व एक साल पहले होना चाहिए था.

प्रशांत किशोर

राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के अध्यक्ष प्रशांत किशोर का कहना है कि लोकतंत्र में ऐसा कोई नेता नहीं जिसे हराया न जा सके, लेकिन मोदी को चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन का अस्तित्व एक साल पहले होना चाहिए था, अब देर हो चुकी है.

प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान बीबीसी संवाददाता जुबैर अहमद ने मधुबनी के एक गांव में प्रशांत किशोर से मुलाक़ात की.

इंटरव्यू के पहले भाग में उन्होंने बिहार राज्य के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की. इस आखिरी भाग में उन्होंने 2024 के आम चुनाव में मोदी को चुनौती देने के लिए विपक्ष के पास मौजूद विकल्पों पर चर्चा की.

शूट और एडिट: शाहनवाज़ अहमद

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)