क्या भविष्य में दो दलाई लामा हो सकते हैं?
दलाई लामा ने हाल ही में कहा कि आने वाले वक़्त में उनका उत्तराधिकारी होगा और अगले दलाई लामा को मान्यता देने की ज़िम्मेदारी उस ट्रस्ट की होगी जो उन्हीं के दफ़्तर का एक हिस्सा है.
इस बात को ख़ारिज करते हुए चीन ने कहा कि दलाई लामा के पुनर्जन्म को चीनी सरकार की मंजूरी की ज़रूरत है. तिब्बती समुदाय के लोग इस सब को कैसे देख रहे हैं?
क्या भविष्य में दो दलाई लामा हो सकते हैं? क्या अगले दलाई लामा को खोजने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की ज़रूरत है?
क्या तिब्बती युवा दलाई लामा से जुड़ाव महसूस करते हैं?
इन सभी विषयों पर सेंट्रल तिब्बतन एडमिनिस्ट्रेशन के राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग से बात की बीबीसी संवाददाता राघवेंद्र राव ने.
शूट और एडिटिंग: संदीप यादव
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



