जेएनयू छात्रसंघ चुनावः क्या वामपंथ के क़िले में एबीवीपी लहरा पाएगा भगवा झंडा

वीडियो कैप्शन, जेएनयू छात्रसंघ चुनावः क्या वापपंथ के क़िले में एबीवीपी लहरा पाएगा भगवा झंडा
जेएनयू छात्रसंघ चुनावः क्या वामपंथ के क़िले में एबीवीपी लहरा पाएगा भगवा झंडा

कभी विवादों तो कभी सुर्खियों में रहने वाली भारत के शीर्ष शिक्षण संस्थानों में शामिल जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी राजनीतिक रंग में डूबी है. झेलम हॉस्टल लॉन में मंच सजा है, कैंपस में हर ओर से छात्र इस तरफ़ आ रहे हैं और सामने लगे शामियाने के नीचे छात्रों की भीड़ बढ़ती जा रही है. सुरक्षा के लिए जगह-जगह गार्ड तैनात हैं. ढपली और ढोल की आवाज़ों के बीच रह-रह कर नारे सुनाई दे रहे हैं. जय श्री राम के नारों में लाल सलाम की धुन घुल रही है. हवा में लहराते भगवा झंड़ों के ठीक बगल में ‘जय भीम’ के नारे और हाथ में नीला झंडा.

वीडियो: अंशुल सिंह और सेराज अली

जेएनयू चुनाव

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)