नाइजीरिया में ऐसा क्या हुआ कि ट्रंप सेना भेजने को हैं तैयार- दुनिया जहान
नाइजीरिया में अपहरण की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. दिसंबर महीने में नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टिनूबू ने इस संकट को आपात स्थिति घोषित कर दिया.
मानवाधिकार गुटों के अनुसार नाइजीरिया में कुछ सालों में ही हज़ारों लोगों का अपहरण हो चुका है. सरकार ने अपहरणकर्ताओं को फिरौती देने को अवैध घोषित कर दिया है.
इतनी बड़ी संख्या में लोगों का अपहरण हो रहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी चिंतित है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे निपटने के लिए वहां अमेरिकी सेना भेजने का प्रस्ताव रखा है.
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इससे निपटने के लिए सहायता देने का प्रस्ताव रखा है. इस सप्ताह हम दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि नाइजीरिया देश में अपहरण की वारदातों को कैसे रोक सकता है?
प्रजेंटर: मोहनलाल शर्मा
वीडियो एडिटर: अक्षित गुप्ता
ऑडियो मिक्सिंग: तिलकराज भाटिया
प्रोडक्शन: काशिफ़ सिद्दीकी
प्रोड्यूसर: मैट टूलसन
रिसर्चर: ईवी यैबस्ले
संपादक: टॉम बिगवुड
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)



