बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर समारोह लाइव देखें

बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024 की विजेता के नाम की घोषणा आज हो रही है. पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण आप यहां देख सकते हैं.
विजेता को चुनने के लिए दो सप्ताह तक चली वोटिंग में दर्शकों ने अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों को वोट किया.
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के पांचवें संस्करण की नॉमिनीज़-गोल्फ़र अदिति अशोक, क्रिकेटर स्मृति मंधाना, शूटर अवनि लेखरा, शूटर मनु भाकर और पहलवान विनेश फोगाट थीं.
इन नॉमिनीज़ के नामों की घोषणा जनवरी में की गई थी. बीबीसी के चुने हुए एक जूरी पैनल ने इन पाँच भारतीय महिला खिलाड़ियों को चुना था.
जूरी में देश के जाने-माने खेल पत्रकार, विशेषज्ञ और लेखक शामिल थे. इसके बाद ऑडियंस ने अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए वोट किया.
ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों का सम्मान करने के साथ अन्य खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाता है.
इस साल का विषय 'चैंपियंस चैंपियन है'. इसके ज़रिए उन लोगों की कहानी कही गई है जो मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



