You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
धर्मेंद्र की सेहत का ताज़ा हाल, हेमा मालिनी ने बताया
- Author, रवि जैन
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए
जाने-माने अभिनेता और हिंदी सिनेमा के 'हीमैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र की पत्नी अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने उनकी सेहत के बारे में ताज़ा जानकारी दी है.
बीबीसी ने जब उनसे धर्मेंद्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली तो हेमा मालिनी ने मैसेज के ज़रिए जवाब दिया, "धरम जी रिकवर कर रहे हैं. भगवान कृष्ण का आशीर्वाद और उनके फ़ैंस की शुभकामनाएं उनके साथ हैं."
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कई दिनों से भर्ती धर्मेंद्र को बुधवार को घर ले जाया गया है.
धर्मेंद्र को लगभग तीन हफ़्ते पहले सांस लेने में तकलीफ़ और निमोनिया होने के कारण अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
ब्रीच कैंडी में धर्मेंद्र का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम में से एक डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बीबीसी हिन्दी को बताया कि बुधवार की सुबह धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी अस्पताल से घर ले जाया गया है.
बीबीसी हिन्दी के यह पूछने पर कि क्या धर्मेंद्र की हालत अब भी नाज़ुक है या पहले से बेहतर है? इसपर डॉक्टर समदानी ने सिर्फ़ इतना कहा कि 'इससे ज़्यादा मैं कुछ नहीं बता सकता और उन्हें ले जाने का फ़ैसला परिवार वालों का था."
इससे पहले, मंगलवार को धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने उनके 'निधन' संबंधी झूठी ख़बरें मीडिया में चलने के बाद कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की थी.
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मीडिया जल्दबाज़ी में है और ग़लत ख़बरें चला रहा है. मेरे पिता की हालत स्थिर है और वो रिकवर कर रहे हैं. पापा की अच्छी सेहत के लिए आपकी प्रार्थनाओं का धन्यवाद"
धर्मेंद्र की पत्नी अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने एक्स पर लिखा, "जो हो रहा है उसे माफ़ नहीं किया जा सकता है! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी ख़बर कैसे फ़ैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर दिख रहा है और वह ठीक हो रहा है?"
उन्होंने लिखा, "यह बेहद अपमानजनक और गैर ज़िम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उसकी प्राइवेसी का सम्मान करें."
कई कलाकार हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे
धर्मेंद्र को अपना आइडल मानने वाले सलमान ख़ान भी सोमवार देर शाम ब्रीच कैंडी अस्पताल में जाते हुए देखे गए.
धर्मेंद्र के साथ कई फ़िल्मों में काम कर चुके अभिनेता गोविंदा भी देर रात धर्मेंद्र को देखने आए थे.
इस बीच, धर्मेंद्र की टीम के एक सदस्य ने सोमवार को बीबीसी हिन्दी को भेजे एक मैसेज के ज़रिए कहा था, "धर्मेंद्र की हालत अब स्थिर है और उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है... हम सभी से धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने को लेकर दुआ करने और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील करते हैं."
जब से धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हुए हैं, ना तो अस्पताल की ओर से और ना ही उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह का कोई हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है.
इससे पहले सोमवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में बड़ा गहमा-गहमी का माहौल देखा गया. सुबह धर्मेंद्र के बड़े बेटे और अभिनेता सनी देओल ब्रीच कैंडी अस्पताल में मौजूद थे जो दोपहर बाद अस्पताल से निकले. बाद में शाम को सनी देओल को वापस अस्पताल में जाते हुए देखा गया. धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी को भी ब्रीच कैंडी अस्पताल में देखा गया. कुछ वक्त अस्पताल में बिताने के बाद उन्हें अपनी कार में बैठकर अस्पताल से बाहर जाते हुए देखा गया.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित