नरेंद्र मोदी से 'ब्रांड मोदी' बनने की पूरी कहानी
भारत में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें क़रीब 90 करोड़ मतदाताओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
भारतीय चुनाव को अक्सर दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक घटना के रूप में देखा जाता है. पिछले दो चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को निर्णायक जीत दिलाई है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ लोगों के लिए सबसे 'ताक़तवर पीएम' हैं, तो कुछ लोगों की नज़र में वे एक 'निरंकुश नेता' हैं. आख़िर क्या वजह है कि मोदी इतने लोकप्रिय और कामयाब हैं. जबकि कई लोग उनकी राजनीति को 'धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण' को बढ़ावा देने वाला मानते हैं.
क्या हैं 'ब्रांड मोदी' की ताक़त और कमज़ोरियाँ?
वीडियो: ज़ुबैर अहमद और देबलिन रॉय
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



