अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम की वो ताक़त जिससे हार गई ऑस्ट्रेलिया

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम की वो ताक़त जिससे हार गई ऑस्ट्रेलिया

अफ़ग़ानिस्तान एक ऐसी क्रिकेट टीम बन गई है जो हर आईसीसी टूर्नामेंट के साथ और बेहतर, और धारदार और विरोधियों के लिए मुश्किल होती जा रही है.

एक ऐसी टीम जिसकी स्पिन गेंदबाज़ी का लोहा अब दुनिया मानती है, जिसके ऑलराउंडर दुनिया की बड़ी-बड़ी लीग्स का हिस्सा बन चुके हैं.

इसी अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के एक मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया.

उसकी यह जीत इस लिहाज़ में बेहद अहम है क्योंकि अब वर्ल्ड कप में उसके सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत ज़्यादा मज़बूत हो चुकी हैं.

वीडियोः नवीन नेगी और शाहनवाज़ अहमद

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)