इस गैंडे के साथ ऐसा क्या हुआ, अब जंगल छोड़ इंसानों के बीच रहना ही पसंद
इस गैंडे के साथ ऐसा क्या हुआ, अब जंगल छोड़ इंसानों के बीच रहना ही पसंद
नेपाल के सौराहा में ये गैंडा इत्मिनान से घूमता है.
ये इतनी सहजता से चलता है कि लोगों को इससे किसी तरह का ख़तरा महसूस नहीं होता. अब ये गैंडा यहां एक सिलेब्रिटी भी बन गया है. इसके वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रहे हैं.
इस गैंडे को मेघौली नाम दिया गया है और इसे इंसानों के बीच रहना पसंद है.
इसके पीछे की वजह एक घटना है, जो आठ साल पहले हुई थी. देखिए मेघौली की कहानी.
रिपोर्ट: नवीन सिंह खड़का
प्रोड्यूसर: शिल्पा ठाकुर
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



