ग़ज़ा में जारी युद्ध को लेकर अब इसराइल में ही उठने लगे सवाल

वीडियो कैप्शन,
ग़ज़ा में जारी युद्ध को लेकर अब इसराइल में ही उठने लगे सवाल

इसराइली सेना के पूर्व प्रमुख और देश के रक्षा मंत्री रह चुके मोशे यालोन ने अपनी ही सेना पर उत्तरी ग़ज़ा में जनसंहार करने का आरोप लगाया है.

योलान ने ये भी कहा है कि सेना अरब लोगों के इलाके ख़ाली करवा रही है.

हालांकि इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स ने इन दावों को ख़ारिज किया है. लेकिन इन बातों से लग रहा है कि युद्ध को लेकर इसराइल के ही लोगों की अलग-अलग राय है.

अब 160 से ज़्यादा रिज़र्व सैनिकों ने चिट्ठी लिखकर ग़ज़ा में जाने से या तो मना किया है. या कहा है कि युद्ध ख़त्म करने और इसराइली बंधकों को वापस लाने को लेकर अगर कोई डील नहीं हुई तो वो ग़ज़ा नहीं जाएंगे.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)