पाकिस्तान के स्कूल हमले में मारे गए बच्चों के परिवारों ने सुनाया दर्द
पाकिस्तान का पेशावर शहर के एक सैनिक स्कूल पर आतंकी हमला हुआ था.
इसमें 132 बच्चों समेत 140 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. यह 17 दिसंबर 2014 की बात है.
इस घटना को दस साल बीत चुके हैं. लेकिन, इस हमले में अपनों को खोने वाले परिवारों का दर्द आज भी कायम है.
इन परिवारों ने बीबीसी को अपनी आपबीती बताई है कि आतंकी हमले में अपनों को खो देने के बाद पिछले दस साल उन्होंने किस तरह बिताए?
अपने बच्चों को गंवाने वाले ये परिवार एक दूसरे का सहारा बने. इस हमले में जिन बच्चों ने अपनी जान गंवाई थी, उनके दोस्तों और परिवारों ने अपना दर्द बयां किया.
रिपोर्ट: अज़ीज़ुल्लाह ख़ान
शूट/एडिट: बेलाल ख़ान
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



