इसराइल और ग़ज़ा में हुई हिंसा हो सकता है जनसंहार: संयुक्त राष्ट्र
मध्य पूर्व में बीते साल सात अक्टूबर से जारी जंग में जान-माल का भारी नुक़सान हो रहा है.
कोई भी पक्ष जंग रोकने के लिए तैयार नहीं है और इसका नुक़सान उन लोगों को उठाना पड़ रहा है जिनका जंग से कोई वास्ता नहीं है.
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के चीफ वोल्कर टर्क ने कहा है कि हो सकता है इसराइल और ग़ज़ा में जो हिंसा हुई है वो युद्ध अपराध यहां तक कि जनसंहार हो.
यूएन की ताज़ा रिपोर्ट में कहा गया है कि ग़ज़ा में सबसे ज़्यादा पांच से नौ साल के बच्चे मारे गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने से पता चलता है कि इसराइल ने लड़ाकों और आम लोगों में कोई फर्क नहीं किया.
रिपोर्ट में ये भी कहा है कि बीते साल सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास का हमला और उसकी ओर से दाग़े गए अंधाधुंध रॉकेट भी युद्ध अपराधों की श्रेणी में आ सकते हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



